IND vs ENG : आकाश दीप को जैसे ही इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी करने का मौका पहली बार मिला तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया. आकाश दीप ने बर्मिंघम के मैदान में पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में छह विकेट लेकर 10 विकेट हॉल पूरा किया. जिससे भारत ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जीत का तिरंगा लहराया तो आकाश दीप ने अपनी बहन को ये प्रदर्शन समर्पित कर दिया, जो इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. आकाश दीप की यही बहन अखंड जोयित सिंह ने आज तक से बातचीत में ना सिर्फ उनके प्रदर्शन को सराहा बल्कि वह इमोशनल भी नजर आईं.
भारत के लिए गर्व की बात है उन्होंने 10 विकेट लिए. इंग्लैंड टूर से पहले हम उनसे मिलने एयरपोर्ट गए थे, मैंने उनसे कहा था कि मैं एकदम ठीक हूं मेरी टेंशन मत लेना. अपने देश के लिए अच्छा करना. मेरा थर्ड स्टेज है डॉक्टर ने कहा है अभी 6 महीने इलाज चलेगा उसके बाद देखा जाएगा.
आकाश दीप ने अपनी बहन को प्रदर्शन समर्पित किया तो उनकी बहन ने कहा,
ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, उसने अपने जीवन का सबसे बेहतर प्रदर्शन मुझे समर्पित किया. वो शुरू से मुझसे बहुत करीब रहे हैं. वह हमेशा कहते हैं मै हूं परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि आकाश ऐसा बोलेंगे हम लोग शायद या बात नहीं बताना चाह रहे थे लेकिन आकाश ने जैसे मेरे लिए भावुक होकर यह बोल दिया और समर्पित की मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि वह परिवार को और मुझे इतना चाहते हैं. घर में ऐसी स्थिति के बाद भी वहां विकेट ले रहे हैं ये बहुत बड़ी बात है.
आकाश की बहन ने आगे आईपीएल 2025 सीजन के समय को याद करते हुए कहा,
जब आईपीएल चल रहा था और वह लखनऊ की टीम से खेल रहे थे तब मैं कैंसर को लेकर एडमिट थी. उस दौरान भी वह मैच के बाद या पहले मुझसे मिलने आते थे. मैच (बर्मिंघम टेस्ट) के खत्म होने के बाद वीडियो कॉल पर बात हुई दो बार और फिर सुबह भी 5:00 बजे बात हुई. आकाश ने कहा कि तुम परेशान मत हो और पूरा देश हमारे साथ है. मैं दिल में नहीं रख पाया और मैं बोल ही दिया अपने आप को अभी तक रोक हुआ था लेकिन कल नहीं रोक सका. ऐसा भाई शायद ही किसी को मिलता होगा वह हम लोगों को बहुत मदद करते हैं. पिता और भाई नहीं है तो वह पूरे परिवार को लेकर चलते हैं.
ये भी पढ़ें :-