'सब सिखाना पड़ता है, बॉलिंग को...', मोहम्‍मद सिराज के कोच बने अर्शदीप सिंह, ओवल टेस्‍ट में जीत के बाद सामने आया दिलचस्‍प Video

'सब सिखाना पड़ता है, बॉलिंग को...', मोहम्‍मद सिराज के कोच बने अर्शदीप सिंह, ओवल टेस्‍ट में जीत के बाद सामने आया दिलचस्‍प Video
मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने मोहम्‍मद सिराज को रील बनाना सिखाया.

अर्शदीप की बात सुनकर सिराज कंफ्यूज हो गए.

टीम इंडिया की ओवल में छह रन से जीत ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जश्‍न का माहौल बना दिया. इस रोमांचक नतीजे के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर हो गई. ओवल में भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैच के बाद अपने साथी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की चुनौती का सामना करना पड़ा. मैच के बाद अर्शदीप भी सिराज के कोच बन गए. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया.

अर्शदीप ने हंसते हुए जवाब दिया कि अबे, रील सीधा, 2 सेकंड की.

सिराज को और चिढ़ाते हुए अर्शदीप ने कहा-

सब सिखाना पड़ता है, बॉलिंग को छोड़ कर.

 

इसके बाद सिराज आखिरकार मान गए और रील रिकॉर्ड होते ही टीम ने खुशी मनाई. सिराज ने ओवल टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जिसमें गस एटकिंसन का आखिरी विकेट भी शामिल था, जो उन्होंने एक तेज़ यॉर्कर पर लिया था. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की मदद से भारत ने पांचवें दिन जीत हासिल की. सिराज ने इस मैच में कुल 9 विकेट और पूरी सीरीज में 23 विकेट लिए. वह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.