IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान में अभ्यास करने उतरे तो पहले दिन ही भारत को एक बड़ा झटका लगा. उनकी टीम के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट आ गई और वह मैदान से बाहर चले गए, जिसकी जानकारी टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने दी.
अर्शदीप सिंह के गेंदबाज़ी वाले हाथ में गेंद रोकने की कोशिश करते समय कट लग गया. उस पर पट्टी बांधी गई है.
वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने आगे कहा,
(बुमराह को खिलाने पर) उस पर हम मैनचेस्टर में फैसला करेंगे, फिर भी हम सभी जानते हैं कि मैनचेस्टर में सीरीज़ दांव पर लगी है, इसलिए उसे मैनचेस्टर में ही खिलाने की संभावना है.
टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट की बात से साफ़ है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया का मैनेजमेंट हर हाल में बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में खिलाना चाहता है. टीम इंडिया अगर 23 जुलाई से शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में हार गई तो फिर भारत का 18 साला बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का सपना धरा रह जाएगा.
ये भी पढ़ें :-