IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में के अंतिम दिन टीम इंडिया को जहां चार विकेट और लेने हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए सिर्फ 35 रन बनाने हैं. इस तरह सीरीज हर की दहलीज पर नजर आने वाली टीम इंडिया को लेकर पूर्व स्पिनर आर. अश्विन ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल सुना डाला.
मैंने इस सीरीज में महसूस किया कि गेम के प्रति अवेयरनेस कम हो रही है. कई मायनों में मैदान के अंदर और मैदान के बाहर हमारी टैक्टिक्स में कमी रही है. यही कारण है कि इंग्लैंड सीरीज में आगे है और भारतीय टीम पीछे चल रही है. हम ज्यादा शार्प नहीं रहे.
अश्विन ने आगे स्पिनर्स को लेकर कहा,
जब हैरी ब्रूक ने मैच में 20 रन के बाद पारी को संभालना शुरू किया था तो रन गति को रोकने के लिए एक छोर से स्पिनर यानी वाशिंगटन सुंदर को लगा सकते थे. जबकि एक छोर से पेसर लगाये रहते. इसलिए मरे ख्याल से सुन्दर को पहले लगाते तो शायद कुछ और होता. पता नहीं ड्रेसिंग रूम से क्या मैसेज आता है और कैसे प्लान बनते हैं.
वहीं अश्विन ने गिल को लेकर कहा,
मेरे ख्याल से अब शुभमन गिल एक कप्तान के रूप में और बेहतर होंगे. लेकिन कभी-कभी मेरे ख्याल से अगर आपको ये लगता है कि आप स्पिन गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह से खेल सकते हैं, तो आप सोचते हैं कि स्पिनरों को अटैक में नहीं ला सकते. जब आप इन कंडीशन में स्पिनरों को सही समय में लाने से चूक जाते हैं तो वो डिफेंसिव विकल्प बन जाते हैं.
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए 374 रन के चेज में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार शतक जड़ा. रूट ने 105 रन तो हैरी ब्रूक ने 98 गेंद में 14 चौके और दो छक्के से 111 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम अब जीत के ज्यादा करीब नजर आ रही है. जबकि भारत के लिए अगर किसी ने जादुई गेदबाजी का नजारा पेश किया तो बात बन सकती है. इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवर्टन (0) क्रीज पार नाबाद बने हुए हैं.