AUS VS WI: स्कॉट बोलैंड जैसा कोई नहीं, डे- नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, वेस्टइंडीज के उड़ाए होश

AUS VS WI: स्कॉट बोलैंड जैसा कोई नहीं, डे- नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बने पहले गेंदबाज, वेस्टइंडीज के उड़ाए होश
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते स्कॉट बोलैंड

Story Highlights:

स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है

डे नाइट टेस्ट में वो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं

स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर बैटर्स को पूरी तरह बैकफुट पर कर दिया. सबिना पार्क में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. वहीं स्कॉट बोलैंड अब डे नाइट टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. बोलैंड ने ये कारनामा तब किया जब वेस्टइंडीज का स्कोर 26 पर 6 था. हैट्रिक के बाद विंडीज का स्कोर हो चुका है 26 पर 9 और अंत में पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. 

बोलैंड की हैट्रिक

बता दें कि बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में नाथन लायन को रिप्लेस किया था. ऐसे में सबसे पहले उन्होंने 14वें ओवर में 11 रन पर ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को आउट किया. फिर उन्होंने अगली गेंद पर शमर जोसेफ को पवेलियन भेजा. फिर तेज गेंदबाज ने योमेल वारिकन की डिफेंस को भेदकर उनका विकेट लिया और हैट्रिक पूरी की. बोलैंड अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन चुके हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह, नसीम शाह, केशव महाराज, गस एटकिंसन और नोमान अली ये कारनामा कर चुके हैं.

बोलैंड के अलावा मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवरों में 9 रन लुटाए और कुल 6 विकेट लिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 27 रन पर ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज की टीम यहां 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 

WTC में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह भारत- वेस्टइंडीज- किंग्स्टन 2019
नसीम शाह पाकिस्तान- बांग्लादेश- रावलपिंडी 2020
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका- वेस्टइंडीज ग्रोस आइलेट 2021
गस एटकिंसन इंग्लैंड- न्यूजीलैंड वेलिंगटन 2024
नोमान अली पाकिस्तान- वेस्टइंडीज मुल्तान 2025
स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलिया- वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2025