ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम नहीं बल्कि उनकी ए टीम अब भारत दौरे पर आने के लिए तैयार है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच तो उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में जसप्रीत बुमराह से बीती बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में पंगा लेने वाले सैम कोंस्टस को भी शामिल किया गया है. इसके चलते वह पहली बार भारतीय सरजमीं पर बैटिंग करते नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया ए की रेड बॉल टीम :- जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, एरोन हार्डी, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टस, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट.
ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे टीम :- कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क(कप्तान), एरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर.
ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का शेड्यूल :-
DPL में भी स्लेज करने से बाज नहीं आए दिग्वेश राठी, बल्लेबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब, गेंदबाजी में हुई खूब पिटाई, VIDEO
'मैं कभी विलेन था ही नहीं,' ओवल क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, IPL का भी लिया नाम