भारतीय क्रिकेट टीमों को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड से क्रिकेट खेलना है. सीनियर टीम 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज करेगी. इससे पहले इंडिया ए को इंग्लिश टीम से खेलना है. उसे तीन मैच खेलने हैं जो चार दिवसीय रहेंगे. यह सीरीज 30 मई से शुरू होगी. इसके लिए खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने काम शुरू कर दिया है. जिन खिलाड़ियों का चुना जाना तय है उनसे पासपोर्ट, जर्सी साइज जैसी जानकारियां जुटाई जा रही है. समझा जाता है कि 25 मई को इंडिया ए के लिए चुने गए खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. इनमें वे खिलाड़ी भी रहेंगे जो सीनियर टीम का हिस्सा होंगे.
जानकारी के अनुसार, प्लेऑफ टीमें तय होने के बाद अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाला सेलेक्शन पैनल इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनेगा. इसके तहत सीनियर टीम के साथ इंडिया ए की स्क्वॉड पर भी फैसला होगा. जो खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ में जाने वाली टीमों का हिस्सा नहीं होंगे उन्हें सबसे पहले इंग्लैंड भेजा जाएगा. बाकी उनके बाद जाएंगे. समझा जाता है कि भारतीय सीनियर टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ी जून के पहले सप्ताह में जा सकते हैं. इसके बाद इनमें से कुछ इंडिया ए के लिए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं.
भारतीय टीमों के बीच होगा इंट्रा स्क्वॉड मैच
भारत की सीनियर टीम और ए टीम के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच भी होना है. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के पिछले दौरे पर भी हुआ था. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी. इस दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे केएल राहुल और ध्रुव जुरेल जैसे क्रिकेटर इंडिया ए की ओर से एक मैच खेले थे.
भारत की कई टीमें जाएंगी इंग्लैंड
भारत की इस बार कई टीमें अगले महीनों में इंग्लैंड में खेलते हुए दिखाई देंगी. इनमें सीनियर पुरुष और ए टीम के अलावा पुरुष अंडर 19, महिला टीम और मिक्स्ड डिसएबिलिटी टीम शामिल है. इंडिया ए को तीन अनाधिकारिक टेस्ट, भारतीय सीनियर टीम को पांच टेस्ट, महिला टीम को पांच टी20 व तीन वनडे और अंडर 9 टीम को पांच वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं.
ये भी पढ़ें