भारत से मिली हार के बाद भी बेन स्टोक्स का नहीं टूटा घमंड, मैच के बाद बोले- हमारे लिए टीम इंडिया के गेंदबाज...

भारत से मिली हार के बाद भी बेन स्टोक्स का नहीं टूटा घमंड, मैच के बाद बोले- हमारे लिए टीम इंडिया के गेंदबाज...
जीत के बाद स्टम्प उखाड़े शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया है

भारत ने 58 साल बाद एजबेस्टन टेस्ट जीता है

IND VS ENG:  भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन के मैदान पर 336 रनों से हराकर दूसरे टेस्ट पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ भारत ने 58 साल का सूखा खत्म कर दिया है. भारत ने इस मैदान पर साल 1967 के बाद पहली बार जीत हासिल की है. भारत के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम इंडिया इस मैच में बिना जसप्रीत बुमराह के खेल रही थी. ऐसे में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने अंग्रेज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और जीत अपने नाम कर ली. मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में शतक ठोका. वहीं बेन स्टोक्स न तो कप्तानी और न ही बल्लेबाजी में कुछ खास कर पाए. बेन स्टोक्स ने हार के बाद बड़ा बयान दिया.

हार के बाद भी नहीं टूटा स्टोक्स का घमंड

बेन स्टोक्स ने भारत के तेज गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन पर कहा कि, मैं इसे चिंता नहीं कहूंगा. हमने हर संभव कोशिश की, अपनी रणनीति बदली, लेकिन जब सामने वाली टीम हावी हो तो लय वापस लेना मुश्किल होता है. भारत की टीम विश्व स्तरीय है, और शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया. दिन के अंत में बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से थके हों. लेकिन हमें ऐसी स्थिति का सामना फिर करना होगा और इसकी आदत डालनी होगी. जेमी हमारे लिए कमाल का रहा है. उसने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और विकेटकीपिंग में भी वह शान्ति से अपना काम करता है. जेमी और हैरी ने मिलकर खेल की लय को कुछ हद तक वापस लाने की कोशिश की, भले ही हम जीत न सके. अब कुछ दिन सोचने का समय है. यह हफ्ता मुश्किल रहा, लेकिन हम लॉर्ड्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

बता दें कि इंग्लैंड के सामने भारत ने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था जो 608 रन का था. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. गिल ने पहली पारी में 269 रन ठोके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 162 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में आकाश दीप ने पूरे मैच में कुल 10 विकेट वहीं मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट लिए.  इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया को अपना अगला टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना है.

IND vs ENG: भारत ने इन शूरवीरों के दम पर ढहाया 58 साल बाद एजबेस्टन का किला, अंग्रेजों का रनचेज़ का गुरूर हुआ चूर-चूर