'मुझे कोई नहीं रोक सकता', भारत को लॉर्ड्स में हराने के बाद गरजे बेन स्‍टोक्‍स, बोले- मैं बहुत बुरे दौरे से गुजरा हूं, क्‍योंकि...

'मुझे कोई नहीं रोक सकता', भारत को लॉर्ड्स में हराने के बाद गरजे बेन स्‍टोक्‍स, बोले- मैं बहुत बुरे दौरे से गुजरा हूं, क्‍योंकि...
बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

उन्‍होंने भारत की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए.

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 22 रन से मिली जीत के बाद गरजने लगे. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कोई नहीं रोक सकता था. इंग्‍लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई. हालांकि पुछल्‍ले बल्‍लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर स्‍टोक्‍स की जीत को जीत के लिए काफी इंतजार कराया. स्‍टोक्‍स ने जीत के बाद कहा-

बशीर का आखिरी विकेट लेना तो मानो नियती थी. एक सच्चा योद्धा.

स्टोक्स ने मैच में अपनी रोल पर कहा- 

जो दांव पर लगा था, उसे लेकर कल मैं पूरी तरह से पस्त था, लेकिन मैच दांव पर था इसलिए मुझे कोई नहीं रोक सकता था. मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे मैच को प्रभावित करने के चार मौके मिलते हैं और अगर एक भी चीज ठीक से काम नहीं करती तो मैं और रन बनाना चाहता हूं, लेकिन आपके पास किसी भी चीज की चिंता करने का मौका नहीं है.

स्‍टोक्‍स ने इस मैच में बल्‍ले, गेंद और फील्डिंग हर एरिया में कमाल का प्रदर्शन किया. इंग्‍लैंड की पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 33 रन बनाए. जबकि कुल पांच विकेट लिए. इसके अलावा भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत को रन आउट भी किया, जो इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा.

'जोफ्रा आर्चर ने सौरव गांगुली की जर्सी घुमाने वाली वीडियो देखी और फिर...', लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत पर जीत के बाद बेन स्टोक्स का खुलासा