इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से ओवल मैदान पर शुरू होने जा रहा है. इस बीच, मंगलवार को भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के हेड ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई. इसका वीडियो तब से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला तब शुरू हुआ जब गंभीर पिच का मुआयना कर रहे थे, जहां एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम मैच खेला जाएगा. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के अनुसार, फोर्टिस ने गंभीर को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा, जिसे लेकर गंभीर नाराज हो गए. अंत में सितांशु कोटक ने कहा कि, पिच को पास से देखा जा सकता है और इसके लिए कोई नियम नहीं है.
आमतौर पर टेस्ट मैच से पहले कोच और कप्तान पिच का जायजा लेते हैं ताकि अपनी रणनीति और टीम कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप दे सकें. लेकिन विवाद ने सुर्खियां बटोर लीं. सोशल मीडिया पर फैंस ने देखा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी और कोच पिच पर खुलकर घूम रहे थे, शैडो बैटिंग कर रहे थे और पिच का निरीक्षण कर रहे थे, लेकिन फोर्टिस ने उन्हें नहीं रोका.
गंभीर ने अंत में फोर्टिस को यही कहा कि तुम हमें पिच को देखने से नहीं रोक सकते. ऐसे में तुम्हें जिसको शिकायत करनी है करो. तुम मैदान के बस माली हो. गंभीर ने फोर्टिस से कहा कि वे उनकी टीम को यह न बताएं कि “क्या करना है.” इसके बाद दोनों अलग-अलग दिशाओं में चले गए.
मैदान से लौटते समय फोर्टिस ने कहा कि, “यह एक बड़ा मैच है, और गंभीर थोड़े संवेदनशील हैं.” बता दें कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 की लीड पर है. दोनों टीमों के आखिरी मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच जीतती है तो टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. वहीं टीम इंडिया अगर ये मैच जीतती है तो टीम सीरीज में बराबरी कर लेगी.