IND VS ENG: क्या शुभमन गिल के लिए स्पेशल प्लान बना रहे हैं बेन स्टोक्स? प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- भारत के कप्तान को...

IND VS ENG: क्या शुभमन गिल के लिए स्पेशल प्लान बना रहे हैं बेन स्टोक्स? प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- भारत के कप्तान को...
शुभमन गिल संग हाथ मिलाते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

बेन स्टोक्स ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है

स्टोक्स ने कहा कि हमने सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान बनाए हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत होने वाली है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे टेस्ट पर टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे मैच में गिल ने धांसू प्रदर्शन किया था. गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक ठोका था. गिल के अब 4 पारी में कुल तीन शतक हो चुके हैं. वहीं वो सीरीज में 600 रन बनाने के करीब हैं. गिल का बेस्ट स्कोर बर्मिघम में आया था जो 269 का है. गिल की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट पर कब्जा किया था. 

शुभमन गिल की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर अभी तक खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से तीन शतकीय पारियां निकल चुकी हैं. जिसके चलते वह 585 रन बना चुके हैं. भारत को अभी तीन टेस्ट मैच और खेलने हैं, इसके चलते गिल के पास छह पारियां बाकी है. अगर बाकी टेस्ट मैचों में वह 390 रन और बनाते हैं तो किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे और डॉन ब्रैडमैन फिर पीछे छूट जाएंगे. 

भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 271 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से आकाश दीप ने छह विकेट लिए. वहीं शुभमन ने कप्तानी के साथ ही बैटिंग से भी कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और 269 रन की पारी खेली. दूसरी पारी में शतक लगाया और 161 रन बनाए. 

IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी, भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान