बेन स्टोक्स ने पहले ही कर ली थी साल 2019 वर्ल्ड कप वाली जीत दर्ज करने की प्लानिंग, भारत को हराने के बाद बोले- मैंने और आर्चर ने...

बेन स्टोक्स ने पहले ही कर ली थी साल 2019 वर्ल्ड कप वाली जीत दर्ज करने की प्लानिंग, भारत को हराने के बाद बोले- मैंने और आर्चर ने...
लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद मैदान से बाहर जाती इंग्लैंड टीम

Story Highlights:

बेन स्टोक्स ने जीत के बाद आर्चर को श्रेय दिया

स्टोक्स ने कहा कि जोफ्रा को शुरुआती स्पेल देना काम आया

रवींद्र जडेजा के नीचे से उस वक्त जमीन खिसक गई जब मोहम्मद सिराज को शोएब बशीर ने आउट कर दिया. इस विकेट के साथ इंग्लैंड की टीम ने अंत में भारत को 22 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर ली है. रवींद्र जडेजा अंत तक 61 रन पर नाबाद थे. जडेजा इस सीरीज में चौथा अर्धशतक ठोक चुके हैं.

IND VS ENG: बेन स्टोक्स ने जीता भारतीय फैंस का दिल, भारत की हार के बाद सिराज- जडेजा को लगाया गले, VIDEO

मैं चाहता था कि जोफ्रा 2019 वाली स्पेल डाले

बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि, इंग्लैंड के लिए यह एक शानदार जीत थी. आज सुबह जोफ्रा आर्चर को चुनने का फैसला मेरे दिल का था. आज ही के दिन हमने 2019 में वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें जोफ्रा ने बड़ी भूमिका निभाई थी. ऐसे में मुझे लगा कि जोफ्रा आज कुछ खास करेंगे, और वही हुआ. जोफ्रा ने दो बड़े विकेट लेकर मैच को पलट दिया. 

जोफ्रा को शुरुआती स्पेल देने को लेकर बेन स्टोक्स ने कहा कि, यह फैसला आसान नहीं था. ड्रेसिंग रूम में काफी चर्चा हुई. ब्रायडन कार्स ने कल रात शानदार गेंदबाजी की थी, उनकी रफ्तार और लय कमाल की थी. लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी और जोफ्रा को मौका दिया, जो टेस्ट टीम में उनकी वापसी का पहला मैच था. "कभी-कभी दिल की बात सही होती है."

स्टोक्स ने आगे कहा कि, जोफ्रा की वापसी शानदार रही. जब उनकी रफ्तार स्क्रीन पर दिखती है, तो मैच का माहौल बदल जाता है. पहली बार इतने ओवर डालना आसान नहीं था, खासकर मुश्किल हफ्ते के बाद. लेकिन जोफ्रा ने बड़े विकेट लिए. कप्तान ने कहा, "मैं पहले भी मुश्किल हालात में गया हूं, लेकिन आज अपने देश के लिए टेस्ट जीतने के लिए गेंदबाजी करना... इससे बड़ा जुनून और क्या हो सकता है?" स्टोक्स ने अंत में कहा कि, शोएब बशीर ने भी कमाल किया. उनकी अंगुली टूटी थी, फिर भी उन्होंने बल्ले से जिम्मेदारी ली और आखिरी विकेट लेकर टीम के लिए योद्धा की तरह खेले.