England vs India series 2025: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद खिसियाहट में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से हाथ नहीं मिलाया, जिसे देख जडेजा को भी गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने स्टोक्स से बात की. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया, जो ड्रॉ हो गया. 5वें और आखिरी दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले मैदान पर जमकर ड्रामा हुआ. जिसकी खिसियाहट स्टोक्स ने मैच के बाद जडेजा से निकाली. दरअसल रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की अटूट साझेदारी की और इस साझेदारी ने बेन स्टोक्स को काफी परेशान कर दिया.
जडेजा और स्टोक्स के बीच बहस
इस पर स्टोक्स और जडेजा के बीच बहस हुई. इंग्लैंड के कप्तान को यह पसंद नहीं आया कि जडेजा और सुंदर व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए खेलते रहे. यहां तक कि हैरी ब्रुक और जैक क्रॉली ने भी कुछ कहा. स्टोक्स ने ब्रुक और जो रूट को अटै पर लगाया और एक बेहद संघर्षपूर्ण टेस्ट के आखिरी कुछ मिनट एक तमाशा की तरह बन गए. दोनों बल्लेबाजों ने जैसे ही शतक जड़ा, भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड और मैदानी अंपायरों से खेल को खत्म करने के लिए और दोनों टीमों ने हाथ मिलाया और मैदान से बाहर चले गए.
हालांकि अब वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बेन स्टोक्स पहले तो जडेजा से हाथ मिलाने से इनकार करते दिख रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान ने वाशिंगटन सुंदर और अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया. हालांकि जब जडेजा उनके करीब आए तो स्टोक्स ने मुंह मोड़ लिया और दूसरी तरफ चले गए. जडेजा को स्टोक्स की यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने उनसे कुछ बातें करने के लिए बुलाया था. तब इंग्लैंड के कप्तान ने जडेजा से हाथ मिलाया. हालांकि उन्होंने उनकी आँखों में नहीं देखा.
संजय मांजरेकर ने जियोस्टार पर स्टोक्स की इस हरकत पर रिएक्ट करते हुए कहा-