Ben Stokes Update : मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स क्या करेंगे गेंदबाजी ? इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने कहा - उसका दर्द...

 Ben Stokes Update : मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स क्या करेंगे गेंदबाजी ? इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने कहा - उसका दर्द...
शतक का जश्‍न मनाते बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

Ben Stokes Update : बेन स्टोक्स की इंजरी पर बड़ी अपडेट

Ben Stokes Update : बेन स्टोक्स के पैर में है इंजरी

बेन स्टोक्स पर दी बड़ी अपडेट 

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा,

हमें उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, हालांकि वो ज़्यादा आश्वस्त नहीं लग रहे थे. उनकी मांसपेशियों में अकड़न और दर्द है. उन पर वर्कलोड बहुत ज़्यादा है. हम उनकी इंजरी पर नज़र रख रहे हैं. स्टोक्स को मैनेज करना काफी कठिन है, वरना वो नहीं होगा तो क्या फायदा. वो मैदान पर टिके रहेंगे, कप्तान हों या न हों, हमें उनकी ज़रूरत है.

लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स ने फेंके थे 44 ओवर

बेन स्टोक्स की बात करे तो उन्होंने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 24 ओवर का स्पेल फेंका था. जिसमे उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया और टीम इंडिया को विशाल स्कोर की तरह जाने नहीं दिया. इससे पहली भी स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कुल 44 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें पहली पारी में 20 तो दूसरी पारी में 24 ओवर का लंबा स्पेल फेंका था. काफी अधिक गेंदबाजी और बल्लेबाज करने के चलते स्टोक्स के पैर में क्रैम्प आया है और अब देखना होगा कि वह गेंदबाजी करते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें :-