ब्रेंडन मैक्कलम शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को देना चाहते थे प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, दिनेश कार्तिक का खुलासा

ब्रेंडन मैक्कलम शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को देना चाहते थे प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड, दिनेश कार्तिक का खुलासा
जीत के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है

कार्तिक ने कहा कि मैक्कलम यहां सिराज को अवॉर्ड देना चाहते थे

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया है. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट पर 6 रन से कब्जा कर लिया. भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. वहीं इंग्लैंड की टीम को 35 रन और बनाने थे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी. इस दौरान दोनों ही टीमों के कोच ने विरोधी टीम के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड चुना.

कार्तिक ने कहा कि,  अगर मैच चौथे दिन खत्म हो जाता तो शुभमन गिल ही मैन ऑफ द सीरीज थे. लेकिन माइकल एथरटन यहां प्रेजेंटेशन कर रहे थे और उनके पास पहले ही सारे सवाल पहुंच चुके थे. 

बता दें कि मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के बाद मैक्कलम ने इसे बदलने का सोच लिया था और वो चाहते थे कि गेंदबाज को ही ये अवॉर्ड मिले. लेकिन एक बार लिस्ट जाने के बाद इसे बदलना मुश्किल था. कार्तिक ने कहा कि मैक्कलम ने शायद नाम बदलने का मैच के आखिरी 40 मिनट में सोचा होगा जब सिराज अपना स्पेल डाल रहे थे. 

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज ने 23 विकेट लिए. वहीं सिराज ने 185.3 ओवर गेंदबाजी की. 5वें टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने 9 विकेट लिए.