विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. जुरेल यहां विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे. पंत का चौथे टेस्ट के दौरान पांव फ्रैक्चर हो गया था. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल होम सीरीज में पंत की गैरमौजूदगी में टेस्ट में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में से तीन मैच खेले थे.
पंत ने जुरेल को दिया है मैसेज
जुरेल ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि, पंत भैया को जो भी हुआ वो बेहद खराब था. जब मैं विकेटकीपिंग करने गया तो मेरा सपना यही था कि मुझे लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना है. बीसीसीआई के वीडियो में जुरेल ने कहा कि, मैं बचपन से ही लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने का सपना देखता था. ऐसे में उस दिन मेरा सपना सच हुआ.
जुरेल ने पंत के मैसेज का भी खुलासा किया और कहा कि, वो सीनियर खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुझे ये बताया कि मैं कौन से लाइन पर खड़े रह सकता हूं और मेरा स्टांस क्या होना चाहिए. वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भी मेरी मदद की.
विदेशी जमीन पर अपने प्रदर्शन को लेकर जुरेल ने कहा कि, यहां पर कंडीशन अलग है और काफी चैलेंजिंग है. अगर आप विदेशी जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो लोग आपकी तारीफ करेंगे. ऐसे में मैं मैदान पर जाकर खुद को बस साबित करना चाहता हूं. मैं मैच खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं. मेरे लिए और पूरी टीम के लिए ये मैच बेहद जरूरी है.