IND vs ENG: क्रिकेटर कौनसी क्रीम लगाते हैं, टेस्ट मैच के दौरान कैसा खाना खाते हैं, क्या खिलाड़ी टी ब्रेक में चाय पीते हैं? सामने आए जवाब

IND vs ENG: क्रिकेटर कौनसी क्रीम लगाते हैं, टेस्ट मैच के दौरान कैसा खाना खाते हैं, क्या खिलाड़ी टी ब्रेक में चाय पीते हैं? सामने आए जवाब
भारतीय खिलाड़ी खाना खाते हुए.

Story Highlights:

टेस्ट मैचों के दौरान लंच और टी ब्रेक अनिवार्य रूप से लिए जाते हैं.

डे नाइट टेस्ट में लंच की जगह डिनर लिया जाता है.

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटर ऑली पोप ने भारत के साथ टेस्ट सीरीज के बीच कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए हैं जो आम फैंस के दिमाग में घूमते रहते हैं. उन्होंने बताया कि मैच के दौरान खिलाड़ी कैसा खाना खाते हैं. जब बारिश का खलल होता है तब किस तरह से समय काटते हैं, मैदान पर किस तरह की सनस्क्रीन लगाकर उतरते हैं. ऑली पोप ने यह भी बताया कि टेस्ट मैच के दौरान जब टी ब्रेक होता है तो क्या उसमें खिलाड़ी चाय पीते हैं. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में इस बारे में खुलासे किए.

पोप ने बताया कि जब आप खेलना शुरू करते हैं तो हर खिलाड़ी को त्वचा का भी ध्यान रखना होता है. इसके तहत सनस्क्रीन क्रीम लगाते हैं. इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, आप नहीं चाहेंगे कि जब बूढ़े हो जाएं तब झुर्रियां पड़ जाएं. मैं 50 सन प्रोटेक्शन फैक्टर की सनस्क्रीन लगाता हूं. अगर एक दिन में छह घंटे के लिए धूप में रहेंगे तो त्वचा का ध्यान रखना होता है. आप देखेंगे कि कई क्रिकेटर अपनी नाक, होंठों और कभी कभार कानों पर जिंक क्रीम भी लगाते हैं. 

इंग्लैंड में मैचों के दौरान बारिश के चलते बाधा आती है. पोप ने बताया कि ऐसे समय पर खिलाड़ी अलग-अलग तरह से मनोरंजन करते हैं. कुछ प्रैंक्स करते हैं तो कुछ ताश खेलने लगते हैं. कई खिलाड़ी टीवी देखते हैं, कुछ संगीत सुनते हैं तो कुछ फोन के जरिए समय काट रहे होते हैं.

टेस्ट मैच के दौरान कैसा खाना खाते हैं खिलाड़ी

 

पोप का कहना है कि जब बल्लेबाज मैदान पर होता है तब वह ब्रेक के दौरान ज्यादा खाना नहीं खाता है. वह लंच के दौरान भी कम से कम खाता है. उन्होंने कहा, एक टेस्ट मैच के दौरान चिकन या मछली खाई जाती है. कुछ लोग पास्ता खाते हैं. कोशिश रहती है कि जितनी ऊर्जा लेनी है ले ली जाए. अगर मैं बैटिंग कर रहा हूं तब मैं ज्यादा नहीं खाता. आपके शरीर को इसकी इच्छा नहीं होती. मैं केवल प्रोटीन शेक और केला ले लेता हूं. अगर पूरे दिन बैटिंग की है तब मैं दिन के आखिर में जो मिलेगा खा लूंगा. खेल के दौरान खाना मुश्किल होता है तो दिन के आखिर में आप जितनी ऊर्जा मिले ले लेते हैं. 

बड़ी खबर: चैंपियंस लीग टी20 की होने जा रही है वापसी, ICC मीटिंग के बीच बनी सहमति, जानिए कब, कैसे, कहां होगा आगाज