IND vs ENG: जिसने न्यूजीलैंड को बनाया रग्बी चैंपियन, वह बना इंग्लैंड का मेंटल कोच, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम से जुड़ा, इंग्लिश खिलाड़ियों को लड़ने को करेगा तैयार

IND vs ENG: जिसने न्यूजीलैंड को बनाया रग्बी चैंपियन, वह बना इंग्लैंड का मेंटल कोच, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम से जुड़ा, इंग्लिश खिलाड़ियों को लड़ने को करेगा तैयार
Gilbert Enoka

Story Highlights:

गिल्बर्ट इनोका के रहते ऑल ब्लैक्स टीम ने लगातार दो रग्बी वर्ल्ड कप जीता.

गिल्बर्ट इनोका चेल्सी फुटबॉल टीम और न्यूजीलैंड नेटबॉल टीम के साथ काम कर चुके हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले मेंटल स्किल्स कोच को शामिल किया है. न्यूजीलैंड रग्बी टीम के साथ काम कर चुके गिल्बर्ट इनोका को जोड़ा गया है. उनके रहते ऑल ब्लैक्स के नाम से मशहूर न्यूजीलैंड रग्बी टीम ने 2011 और 2015 में वर्ल्ड कप जीता था. इस टीम के साथ उन्होंने एक ऐसी पॉलिसी बनाई थी जिसके तहत खिलाड़ी के निजी हित से ऊपर टीम की प्राथमिकता को रखा जाता है. इस पॉलिसी को पूरी दुनिया में जाना जाता है. ब्रेंडन मैक्कलम ने इनोका के साथ पहले काम किया. वे ही उन्हें इंग्लिश टीम के साथ लाए हैं.

इनोका ने मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट से पहले भी इंग्लिश टीम के साथ एक कैंप किया था. अब 22 जुलाई को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में इंग्लिश खिलाड़ियों को संबोधित किया. वे इस सप्ताह के आखिर तक साथ रहेंगे. इनोका 2023 में चेल्सी फुटबॉल क्लब के साथ भी काम कर चुके हैं. साथ ही 1994 से 1997 के बीच न्यूजीलैंड नेटबॉल टीम और 1998 से 2004 के बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ भी रहे. रग्बी टीम के साथ वे 2000 में जुड़े थे. यहां 15 साल तक मेंटल स्किल्स कोच रहे फिर सात साल तक लीडरशिप मैनेजर की भूमिका निभाई.

क्या थी गिल्बर्ट इनोका की पॉलिसी

 

इनोका ने ऑल ब्लैक्स टीम के साथ जो पॉलिसी बनाई थी उसके अनुसार, टीम में ऐसा खिलाड़ी नहीं होना चाहिए जो खुद को दूसरों से ऊपर रखता है. जिसे यह लगता है कि उसके साथ खास बर्ताव होना चाहिए और जो अपने काम के लिए बेमतलब का ध्यान चाहता है. ऐसे लोग अगर बदलते नहीं हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए फिर भले ही उनमें कितना ही टैलेंट हो.

इनोका के इंग्लिश टीम के साथ आने का यह मतलब भी है कि उसके सपोर्ट स्टाफ में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की भरमार हो गई. इनोका और मैक्कलम के अलावा टिम साउदी और जीतन पटेल भी इंग्लिश कोचिंग स्टाफ में है. दोनों न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेले हैं.