IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हरा दिया. पांचवें दिन तक चले मुकाबले में टीम इंडिया को 336 रन से जीत मिली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा और इसके बाद मेजबान ने घुटने टेक दिए. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 271 रन पर सिमट गई. इससे भारत ने पहली बार एजबेस्टन में टेस्ट जीता. 1967 से टीम इंडिया यहां खेल रही थी लेकिन हर बार निराशा मिली. शुभमन के नेतृत्व में भारत ने सफलता का स्वाद चखा. इससे अब पांच टेस्ट की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है.
शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही टेस्ट कप्तान के रूप में कार्यकाल शुरू किया. उन्होंने इस भूमिका में दूसरे ही टेस्ट में जीत दर्ज की. एजबेस्टन जीतने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने भारतीय कप्तान को गले लगा लिया. जब दोनों टीमों के खिलाड़ी नतीजे के बाद हाथ मिला रहे थे तब ऐसा हुआ. जब मैक्कलम आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच थे तब शुभमन उस टीम का हिस्सा थे. ऐसे में दोनों की अच्छी जान-पहचान है. इसी वजह से इंग्लिश कोच ने शुभमन को गले लगाया.
'गंभीर' गौतम मुस्कुराए
वहीं भारत के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस नतीजे से काफी खुश दिखे. वे जीत के बाद मैदान में मुस्कुराते हुए दिखे. जब एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था तब उनकी काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने सबकी पसंद कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. आखिर में उनका यह दांव सफल रहा. सुंदर ने पहली पारी में 42 रन की अहम पारी खेली थी. दूसरी पारी में एक विकेट भी लिया था.