IND VS ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर वो कर दिखाया जो कई बल्लेबाजों को सपना होता है. गिल ने कप्तान के तौर पर डेब्यू किया और दो मैचों की चार पारी में अब तक 585 रन ठोक चुके हैं. गिल ने दिखा दिया कि आने वाले समय में वो टेस्ट क्रिकेट के भविष्य हैं. इस बीच इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेसकॉथिक ने इसपर अलग राय दी है. मार्कस ने कहा कि मैं शुभमन गिल को खेलता देख थक गया हूं.
मार्कस ने आगे कहा कि, इतने ज्यादा रन बेहद कम लोग बना पाते हैं. ऐसे में आपको उनकी तारीफ करनी होगी. उनकी फिटनेस और स्किल कमाल की है. और यही नतीजा है कि उन्होंने ये पारी खेली.
विराट कोहली ने भी की तारीफ
एजबेस्टन टेस्ट में गिल के बल्ले से इतिहास और किस्से फिर से लिखे जा रहे है. वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के इस प्रदर्शन को देखकर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने उन्हें स्टार बॉय बताया. उन्होंने गिल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा- अच्छा खेले स्टार बॉय. इतिहास को दोबारा लिख रहे हो. यहां से आगे और ऊपर जाओ. तुम यह सब पाने के हकदार हो.
बता दें कि एजबेस्टन के मैदान पर चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 600 से ज्यादा रन का लक्ष्य दिया है. बेन स्टोक्स की टीम दबाव में है क्योंकि टीम ने 3 विकेट गंवा 72 रन ठोक दिए हैं. वहीं भारतीय टीम हर हाल में विकेट लेकर ये मैच जीतना चाहती है. अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को विकेट लेने होंगे.