बड़ी खबर: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में जीत के बाद बेन स्‍टोक्‍स की टीम को तगड़ा झटका, इंग्‍लैंड के WTC में कटे दो अंक, फाइन भी लगा

बड़ी खबर: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में जीत के बाद बेन स्‍टोक्‍स की टीम को तगड़ा झटका, इंग्‍लैंड के WTC में कटे दो अंक, फाइन भी लगा
बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

इंग्‍लैंड ने 22 रन से लॉर्ड्स टेस्‍ट जीता था.

राहुल द्रविड़ के बेटे समित को नहीं मिला कोई खरीददार, टी20 लीग के ऑक्‍शन में रहे अनसोल्‍ड

इंग्‍लैंड ने वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्‍लेइंग कंडीशन के आर्टिकल 16.11.2 के उल्‍लंघन किया है, जिसके अनुसार प्रत्येक ओवर कम होने पर टीम का एक अंक काटा जाता है और समय की छूट को ध्यान में रखा जाता है. कटौती के बाद वर्ल्‍ड टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड के अंक 36 में से 24 से घटकर 22 हो गए, जिस वजह से उनका अंक प्रतिशत 66.67 फीसदी से घटकर 61.11 फीसदी हो गया है.

10  फीसदी का जुर्माना

इसके अलावा उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया. यह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्‍टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अनुसार लगा, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

शुभमन गिल के 'रवैये' की वजह से क्‍या टीम इंडिया को लॉर्ड्स में मिली हार? पूर्व भारतीय स्टार ने किया चौंकाने वाला बयान