'विराट कोहली महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, मगर उनकी टीम में...', IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी का बड़ा बयान

'विराट कोहली महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, मगर उनकी टीम में...', IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी का बड़ा बयान
इंग्‍लैंड के खिलाफ विराट कोहली

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज.

जेम्‍स एंडरसन ने विराट कोहली की तारीफ की.

कोहली ने टेस्‍ट सीरीज से संन्‍यास ले लिया है.

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. 42 साल के एंडरसन को हालांकि लगता है कि भारत के पास टैलेंट का ऐसा पूल है जो कोहली के बराबर वाले किसी भी खिलाड़ी की कमी को पूरा कर सकते हैं.  कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्‍होंने रोहित शर्मा के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने के कुछ ही दिन अपने करियर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया एंडरसन ने टॉकस्पोर्ट पर कहा-

शानदार खिलाड़ी. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अब नया कप्तान होगा. कोहली अब तक के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी जगह लेने के लिए कई बड़े खिलाड़ी हैं, मगर उनकी टीम में काफी टैलेंट है.आपको बस आईपीएल देखना होगा. वे अब आईपीएल से ऐसे खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में ला रहे हैं जो बेहद आक्रामक और बेखौफ हैं.

IPL 2025 की इन तीन टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी, प्लेऑफ्स में नहीं खेलेंगे ये तूफानी खिलाड़ी, इस वजह से होंगे बाहर!

कोहली और एंडरसन के बीच मुकाबला

भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन और कोहली के बीच मुकाबला एक दशक से भी ज्‍यादा समय से चर्चा में रहा. खासकर तब, जब कोहली इंग्लैंड में खेलते हैं. एंडरसन के कोहराम मचाने वाले स्पेल के कारण कोहली को 2014 में इंग्लैंड में अपनी सबसे खराब सीरीज में से एक का सामना करना पड़ा था और इसके बाद उन्‍होंने 2018 में उन्‍होंने लगभग 600 रन बनाकर पलटवार किया. 


कोहली और रोहित के संन्यास की घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों का दौरा शुरू होने में करीब एक महीने का ही वक्‍त बचा है.एंडरसन ने कहा कि इंग्लैंड को भारत को कम आंकने से सावधान रहना चाहिए और इस साल के आखिर में होने वाली एशेज पर फोकस करना चाहिए. 

'खिलाड़ी तो बहुत हैं लेकिन...', टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह भरने में कितना समय लगेगा, चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब