इंग्‍लैंड क्‍या अब भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराना चाहेगा? 608 रन का टारगेट देखने के बाद कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि...

इंग्‍लैंड क्‍या अब भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराना चाहेगा? 608 रन का टारगेट देखने के बाद कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि...
इंग्‍लैंड की टीम

Story Highlights:

भारत ने इंग्‍लैंड को 608 रन का टारगेट दिया.

एजबेस्‍टन टेस्‍ट के आखिरी दिन इंग्‍लैंड को 536 रन और बनाने होंगे.

England vs India series 2025:  शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में मेजबान इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का टारगेट रखा है. पहाड़ जैसे इस टारगेट के जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 72 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. इंग्‍लैंड को अब पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 536 रन की जरूरत है. यानी इस टारगेट को हासिल करने के लिए इंग्‍लैंड को बैजबॉल क्रिकेट खेलना होगा, तभी शायद यह मुमकिन हो, मगर इंग्‍लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक बैजबॉल अप्रोच के खिलाफ हैं. वह एजबेस्‍टन में ड्रॉ से भी खुश हैं. उनका कहना है कि इंग्लैंड इतना मूर्ख नहीं है कि एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन किसी भी कीमत पर जीत हासिल करने की कोशिश करें.

हम हमेशा जितना संभव हो सके, उतना सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं. हम सभी शायद इस बात की सराहना करते हैं कि यह बहुत सारे रन बनाने की कोशिश है. कल का स्कोर 550 (536) है और मुझे नहीं लगता कि हमने एक दिन में इतनी तेज स्कोरिंग रेट देखी है, इसलिए निश्चित रूप से यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हमें शायद गेंदों को सबसे कठिन पॉइट पर लगभग 10 से 15 ओवर और खेलने हैं, इससे पहले कि यह थोड़ी नरम हो जाए और फिर हम देखेंगे कि हम उस पॉइंट से कैसे आगे बढ़ते हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या इंग्लैंड अब ड्रॉ को अच्छे परिणाम के रूप में स्वीकार करेगा, तो ट्रेस्कोथिक ने कहा कि वे परिणाम के पीछे आंख बंद कर भागने वाले ‘मूर्ख’ नहीं हैं. उन्‍होंने कहा-

जब भी परिस्थितियां बदल रही होती हैं तो निश्चित रूप से ऐसा होता है. जब आप इस पॉइंट पर पहुंच जाते हैं कि आप (केवल) मैच को ड्रॉ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से. हम इतने मूर्ख नहीं हैं कि (सोचें) कि आपको बस जीतना है या हारना है. आपके खेले जाने वाले हर मैच में तीन परिणाम संभव हैं, लेकिन हमने अपने समय में कुछ ऐसे काम किए हैं जो हमने पहले किए गए कामों से अलग हैं.

बेन स्‍टोक्‍स जब से कप्‍तान बने हैं, इंग्‍लैंड एक ही ड्रॉ खेला और वह भी बारिश की वजह से 2023 में इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था.

IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के आगे फीका पड़ा फ्लिंटॉफ का सैकड़ा, इंग्लैंड को 55 रन से हराकर भारत ने जीती वनडे सीरीज