IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की चाल, रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय स्पिनर को बुलाया, फिर...

IND vs ENG:  भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की चाल, रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय स्पिनर को बुलाया, फिर...
तीसरे टेस्‍ट से पहले फोटो सेशन के दौरान इंग्‍लैंड की टीम

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्‍ट.

इंग्लैंड के बल्‍लेबाजों ने की खास तैयारी.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स-मैक्कलम ने तीसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स के स्टाफ से की सीक्रेट मीटिंग, भारत को घेरने की बनाई रणनीति!

अभय ने रूट को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया, जबकि क्राली को स्‍टंप पर आउट किया. अभय चेस्‍टर लीग में ओवरसीज प्‍लेयर के रूप में खेलते हैं. स्‍पोर्ट्स तक से बात करते हुए अभय ने कहा- 

आमतौर पर बेन स्‍टोक्‍स का माइंडसेट आक्रामक बल्‍लेबाजी ही होती है.

जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स ने क्‍या उन्‍हें किसी खास जगह पर गेंद डालने के लिए कहा, इस सवाल के जवाब में अभय ने कहा-

उन्‍होंने विकेट पर गेंद डालने के लिए कहा था. मैं भी वहीं लाइन डालता हूं, क्‍योंकि रवींद्र जडेजा मेरे भी आइडियल हैं.

 

अभय ने बताया कि नेट सेशन के दौरान किस्‍मत से उन्‍हें जडेजा से बात करने का मौका भी मिला. उन्‍होंने बताया कि उनकी लाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ. 25 साल के अभय ने बताया कि वह भारत में भी करीब तीन साल खेले और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए नेट में बॉलिंग की थी. अभय ने नेट प्रैक्टिस में इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को काफी हैरान कर दिया था.