बड़ी खबर: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर

बड़ी खबर: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर
England captain Ben Stokes (R) and veteran batter Joe Root in frame

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे और आखिरी मैच 28 जुलाई से खेला जाएगा.

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज ऑली स्टोन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे भारत के खिलाफ सीरीज के साथ ही जिम्बाब्वे टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. ऑली स्टोन ने दाएं घुटने की सर्जरी कराई है और अब कम से कम 14 सप्ताह यानी साढ़े तीन महीने तक वे खेल नहीं पांगे. इस दौरान वे रिहैब में रहेंगे. स्टोन ने अभी तक कुल पांच ही टेस्ट खेले हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 2021 में एक टेस्ट खेला था जो चेन्नई में हुआ था और इसमें चार विकेट लिए थे. स्टोन की चोट ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है. टीम पहले ही कप्तान बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और मार्क वुड की चोटों का सामना कर रही है.

ऑली स्टोन किस टूर्नामेंट से कर पाएंगे वापसी

 

माना जा रहा है कि स्टोन अगस्त में दी हंड्रेड के जरिए वापसी कर सकते हैं. वे इस लीग में लंदन स्पिरिट का हिस्सा है. स्टोन करियर में लगातार चोटों से परेशान रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड के लिए खेलने से पहले तीन साल तक वे इनसे जूझते रहे. उन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद अगले तीन साल तक लगातार स्ट्रेस फ्रेक्चर का सामना करते रहे. इनका नतीजा रहै कि 2021 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक टेस्ट खेल सके. वहीं सफेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से महज 11 मुकाबले उनके नाम लिखे गए.
 

ये भी पढ़ें