IND vs ENG: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, एक बदलाव, 8 साल बाद इस खिलाड़ी को किया शामिल

IND vs ENG: इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, एक बदलाव, 8 साल बाद इस खिलाड़ी को किया शामिल
England captain Ben Stokes leaves the field with his team after winning the 3rd Rothesay Test Match between England and India at Lord's Cricket Ground

Story Highlights:

इंग्लैंड और भारत के बीच 23 जुलाई से चौथा टेस्ट खेला जाएगा.

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव किया.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. 23 जुलाई से शुरू हो रहे मुकाबले के लिए मेजबान ने केवल एक बदलाव किया है. चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया. बाएं हाथ के इस स्पिनर को आठ साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा है. वह आखिरी बार जुलाई 2017 में खेले थे. डॉसन के नाम अभी तीन ही टेस्ट हैं.

IND vs ENG: 'जस्सी भाई तो खेलेंगे ही', मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी खबर, आकाश दीप पर भी बता दी सच्चाई

डॉसन ने 2016 में चेन्नई टेस्ट से डेब्यू किया था. उस मुकाबले में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था. इसके बाद जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला जो नॉटिंघम में हुआ था. उन्होंने तीन टेस्ट सात विकेट चटकाए. उन्होंने हालिया समय में काउंटी क्रिकेट में बढ़िया खेल दिखाया जिसकी वजह से उन्हें इंग्लिश टीम में वापस बुलाया गया.

IND vs ENG: टीम इंडिया की प्रैक्टिस से मिले प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत, ये खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट से हो सकते हैं बाहर