इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. 23 जुलाई से शुरू हो रहे मुकाबले के लिए मेजबान ने केवल एक बदलाव किया है. चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया. बाएं हाथ के इस स्पिनर को आठ साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा है. वह आखिरी बार जुलाई 2017 में खेले थे. डॉसन के नाम अभी तीन ही टेस्ट हैं.
डॉसन ने 2016 में चेन्नई टेस्ट से डेब्यू किया था. उस मुकाबले में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था. इसके बाद जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला जो नॉटिंघम में हुआ था. उन्होंने तीन टेस्ट सात विकेट चटकाए. उन्होंने हालिया समय में काउंटी क्रिकेट में बढ़िया खेल दिखाया जिसकी वजह से उन्हें इंग्लिश टीम में वापस बुलाया गया.