'एजबेस्‍टन में मोईन अली में मुझे...' , शोएब बशीर का लॉर्ड्स टेस्‍ट में मोहम्‍मद सिराज के विकेट को लेकर बड़ा खुलासा

'एजबेस्‍टन में मोईन अली में मुझे...' , शोएब बशीर का लॉर्ड्स टेस्‍ट में मोहम्‍मद सिराज के विकेट को लेकर बड़ा खुलासा
शोएब बशीर की गेंद पर बोल्‍ड होने के बाद मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

शोएब बशीर ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में सिराज को बोल्‍ड किया था.

सिराज के विकेट के साथ ही भारत की पारी 170 रन पर सिमट गई थी.

Asia Cup Winners List: साल 1984 से लेकर 2025 तक, सिर्फ तीन टीमों से जीते कुल 16 खिताब, भारत सबसे आगे तो जानें पाकिस्‍तान का नंबर

हालांकि भारत के पास सीरीज जीतने का मौका था, लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत को बाकी करीब से हार मिली. उस मैच में रवींद्र जडेजा ने मोहम्‍मद सिराज के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब लेकर आ गए थे, मगर सिराज का विकेट गिरने के कारण भारत की पहली लक्ष्‍य तक पहुंचने से पहले ही ऑलआउट हो गई. बशीर ने लॉर्ड्स में सिराज को बोल्‍ड करके भारत की पारी को समेट दिया था. अब सिराज के विकेट को लेकर बशीर ने बड़ा खुलासा किया है. ऑफ स्पिनर शोएब बशीर का मानना है कि भारत के मोहम्मद सिराज को आउट करके लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने का पल उन्हें हमेशा याद रहेगा.

मोईन अली को दिया क्रेडिट

इस 21 साल के खिलाड़ी ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में ऐसे समय में सिराज को आउट करके इंग्लैंड को जीत दिलाई, जब भारत जडेजा की शानदार पारी के कारण जीत की तरफ बढ़ रहा था. बशीर ने इसका श्रेय अपने पूर्व साथी मोईन अली को दिया. बशीर ने द संडे टाइम्स से कहा-

मैं पहली बार मोईन अली से एजबेस्टन में मिला था और हमने खूब बातें कीं. मोईन ने मुझे कैरम बॉल फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनका यह कहना कि ‘खुद पर भरोसा रखो,’ मेरे लिए बहुत मायने रखता था.

बशीर ने कहा-