इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. इसके तहत चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया गया है. वहीं दो तेज गेंदबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सैम कुक और जैमी ऑवर्टन दोनों मैनचेस्टर टेस्ट की इंग्लिश टीम की हिस्सा नहीं हैं. ये दोनों अपनी-अपनी काउंटी चैंपियनशिप के लिए खेलेंगे. दोनों को भारत के खिलाफ अभी तक हुए दोनों टेस्ट में नहीं खिलाया गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. अभी इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है. उसने 14 जुलाई को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट को 22 रन से रोमांचक अंदाज में जीता था.
इंग्लैंड ने अभी तक भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में क्रिस वॉक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग को ही तेज गेंदबाजों के रूप में आजमाया है. आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट के जरिए वापसी की. इन चारों के अलावा गस एटकिंसन भी मौजूद है. माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में एटकिंसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वे हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर वापस आए हैं.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जैकब बैथेल,जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वॉक्स, जॉश टंग, गस एटकिंसन, लियम डॉसन.
बशीर अंगुली में चोट से सीरीज से बाहर
वहीं बशीर को बाएं हाथ की अंगुली के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा. उन्हें तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा के शॉट पर चोट लगी थी. हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में बैटिंग की फिर बॉलिंग करने भी उतरे. मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट उन्होंने ही लिया. उनकी जगह आए डॉसन आठ साल बाद टेस्ट खेलते दिखेंगे. उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट खेले हैं और इनमें से आखिरी 2017 में आया था.