India vs England Test: इंग्लैंड को भारत के सामने एजबेस्टन टेस्ट में सपाट पिच पर हार मिली. जब से बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कलम ने इंग्लिश टीम की कमान संभाली है तब से वे घर पर पाटा पिचों पर खेल रहे थे. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया से मिली 336 रन की शिकस्त ने उन्हें हिला दिया है. ऐसे में इंग्लैंड लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए रणनीति बदल रहा है. खबर है कि इंग्लिश टीम ने अगले टेस्ट के लिए उछला और रफ्तार वाली पिच की मांग की है. हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने इस बारे में लॉर्ड्स के क्यूरेटर कार्ल मैक्डरमॉट को अवगत करा दिया. भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज में अभी 1-1 से बराबर है.
स्टोक्स और मैक्कलम को लगता है कि एजबेस्टन टेस्ट की पिच भारतीय उपमहाद्वीप जैसी थी. इसके चलते इंग्लैंड के कप्तान से टॉस के वक्त गलती हो गई. ऐसे में इंग्लैंड लॉर्ड्स में नई तरह की पिच चाहता है. साथ ही वह अपने बॉलिंग अटैक को भी पूरी तरह से बदलने जा रहा है. इसके तहत जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन का खेलना तय माना जा रहा है. दोनों ने लॉर्ड्स में अलग-अलग समय पर डेब्यू किया था. अब इसी मैदान के जरिए दोनों चोट से उबरते हुए वापसी करेंगे.
इंग्लैंड हेड कोच ने तीसरे टेस्ट की पिच पर क्या कहा
लॉर्ड्स पिच को लेकर मैक्कलम चाहते हैं कि जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जो विकेट था वैसा ही तीसरे टेस्ट में मिले. उन्होंने कहा, 'थोड़ा ज्यादा रफ्तार, थोड़ा ज्यादा उछाल और शायद थोड़ा स्विंग हो. किसी भी तरह से यह ब्लॉकबस्टर हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि कमाल का मुकाबला होगा विशेष रूप से अगर पिच में जान हुई तो.'
पिछले दो दौरों पर भी भारत को लॉर्ड्स में मिला ग्रीन टॉप विकेट
2018 की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत के साथ सीरीज के दौरान लॉर्ड्स में हरी पिच ही रखी थी और जीत दर्ज की थी. लेकिन चार साल पहले 2021 में इसी तरह की पिच पर इंग्लैंड हार गया था. अगर वैसी ही रही तब इंग्लिश टीम को भी मुश्किल हो सकती है क्योंकि भारत की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह आएंगे. टीम इंडिया भी वहां पर अलग तरह के विकेट को लेकर तैयार है. शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कहा था कि देखना होगा कि लॉर्ड्स में क्या मिलता है. अनुमान है कि वहां पिच सपाट नहीं होगी.