टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात जबसे मीडिया रिपोर्ट के जरिये सामने आई है. इसके बाद से चारों तरफ विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. तमाम भारतीय दिग्गज विराट कोहली को संन्यास लेने से मना कर रहे हैं और इस कड़ी में भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी विस्फोटक बयान दे दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा ?
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली बात पर नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा,
मैं उसको अच्छे से जानता हूं. जो आदमी दिल्ली की टीम के लिए अपने पिता के अंतिम संस्कार को छोड़कर आ सकता है. वो देश के लिए कुछ भी त्यागने को तैयार है. लेकिन उसके साथ कोई तालमेल होना चाहिए और उसको कोई आश्वासन देने वाला होना चाहिए. मैं ये कहना चाहता हूं कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए काफी अहम है क्योंकि आने वाली टेस्ट सीरीज काफी कठिन होने वाली है. इसलिए जितना कड़ा इम्तिहान उतना ही बड़ा ईनाम होता है.
टीम इंडिया की अहम कड़ी विराट कोहली
वहीं विराट कोहली की बात करें तो रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप में वह सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली बीते एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं. जो कि टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बीच एक ब्रिज बनाने का काम करता है. कोहली के इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाने से टेस्ट टीम इंडिया वहां की स्विंग से भरपूर पिचों पर बल्लेबाजी में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
14 साल से टेस्ट खेल रहे हैं कोहली
विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और इसके बाद से वह अभी तक टेस्ट टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. बीते 14 साल से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वह टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं.कोहली के नाम भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन दर्ज हैं और वह इस फॉर्मेट में 10 हजार रन के मुकाम के करीब भी हैं. ऐसे में कोहली के फैंस उनको टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों के मुकाम को पार करके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए देखना चाहेंगे. इस समय कोई भी कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात को हजम नहीं कर पा रहा है.
ये भी पढ़ें :-