'गौतम गंभीर को मैं अच्‍छे से जानता हूं, उन्‍होंने टीम के साथ जो...', भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले कोच का बड़ा बयान

'गौतम गंभीर को मैं अच्‍छे से जानता हूं, उन्‍होंने टीम के साथ जो...',  भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले कोच का बड़ा बयान
चुइंगम चबाते गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई.

गैरी कर्स्‍टन ने गंभीर की कोचिंग की काफी तारीफ की.

भारत को वनडे वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि जिस तरह से कोच गंभीर की टीम ने इंग्लैंड के कठिन दौरे पर टेस्ट सीरीज 2 . 2 से ड्रॉ कराई, उससे वह बहुत खुश हैं. कर्स्टन ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा-
 

भारतीय टीम इस समय अच्छा खेल रही है. हम सभी उसकी सफलता से खुश हैं. भारत के पास अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें जिस तरह से सहयोग दिया जा रहा है, वह अच्छी बात है.

भारत ने कर्स्टन के कोच रहते 2011 विश्व कप जीता था और टेस्ट फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर भी पहुंची थी. विश्व कप विजेता टीम में गंभीर और वीरेंद्र सहवाग सलामी जोड़ीदार थे. गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 97 रन बनाये थे. भारत के कोच के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कर्स्टन ने कहा कि उनके कार्यकाल की अहम बातों में ईशांत शर्मा को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराना भी था, जिससे वीवीएस लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में मोहाली टेस्ट जिताने में मदद मिली.

उन्होंने कहा-

भारतीय टीम के साथ तीन साल के मेरे कार्यकाल में ईशांत शर्मा से नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 48 गेंद खेली और वीवीएस लक्ष्मण ने वह मैच जिताया.

जीत के लिये 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आठ विकेट 124 रन पर गंवा दिये थे, लेकिन लक्ष्मण (73 नाबाद) ने ईशांत (31) और फिर प्रज्ञान ओझा के साथ मिलकर भारत को एक विकेट से जीत यादगार जीत दिलाई थी.