भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया है. मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को जैसे ही क्लीन बोल्ड किया ड्रेसिंग रूम से लेकर स्टेडियम तक सभी झूम पड़े. इस बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जमकर जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. गंभीर खुशी से झूम उठे और फिर हर सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें गले लगा लिया.
बता दें कि क्रिस वोक्स का कंधा फ्रैक्चर था लेकिन आखिरी विकेट के लिए वो हाथ से बैटिंग के लिए आए. ऐसे में पूरा दबाव गस एटकिंसन पर था. दो ओवरों में ऐसा हुआ जब एटकिंसन ने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर वोक्स को क्रीज पर नहीं आने दिया. अब ऐसा लग रहा था कि वो टीम को जीत दिला देंगे. लेकिन गौतम गंभीर लगातार ड्रेसिंग रूम से गिल को फील्डिंग प्लेसमेंट्स को लेकर निर्देश दे रहे थे. लेकिन तभी सिराज ने 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कमाल कर दिया और भारत को जीत दिला दी.
बता दें कि भारत की जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड और भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया. वहीं पूरी टीम ने विक्ट्री परेड किया. मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को एक साथ देखा गया. भारत के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल थी क्योंकि दौरे से पहले ये कहा जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ज्यादा खास नहीं कर पाएगी और सीरीज गंवा देगी. लेकिन युवा टीम ने दिखा दिया कि वो भविष्य में इस तरह का कमाल करते रहेंगे. मोहम्मद सिराज इस सीरीज में ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने सबसे ज्यादा ओवर फेंके और हर मैच में गेंदबाजी की.