मोहम्मद सिराज की फील्डिंग में अजीबोगरीब गलती देख उड़ा गौतम गंभीर के चेहरे का रंग, दुखी होकर भारतीय कोच ने बंद कर ली आंखे, Video

मोहम्मद सिराज की फील्डिंग में अजीबोगरीब गलती देख उड़ा गौतम गंभीर के चेहरे का रंग, दुखी होकर भारतीय कोच ने बंद कर ली आंखे, Video
मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने हैरी ब्रूक को जीवनदान दिया.

कैच लेने के बाद सिराज खुद को संभाल नहीं पाए.

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिर टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक बड़ी गलती कर दी, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के चेहरे का रंग उड़ गया और निराशा में उन्‍होंने अपनी आंखे बंद कर ली. दरअसल प्रसिद्ध कृष्‍णा की गेंद पर सिराज ने हैरी ब्रूक को जीवनदान दे दिया, जिसके बाद तो उन्‍होंने जो रूट के साथ बड़ी पार्टनरशिप कर डाली. उन्‍होंने जब ब्रूक‍ को जीवनदान दिया, उस समय वह लॉन्ग लेग पर फील्डिंग कर रहे थे.

सिराज की गलती देख निराश हुए गंभीर

गंभीर सिराज की इस अजीबोगरीब गलती देखकर काफी निराश हो गए आर उन्‍होंने अपने हाथ से आंखों को बंद कर लिया. गंभीर का यह रिएक्‍शन काफी वायरल हो रहा है. सिराज और स्टेडियम में मौजूद फैंस भी हैरान रह गए. वाशिंगटन सुंदर भी दौड़कर सिराज के पास आए. वह भी अपनी हैरानी को छिपा नहीं पाए. इस मौके को गंवाने से ठीक पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ जीत के लिए 237 रनों की जरूरत थी.