IND vs ENG: 'किसी खिलाड़ी के हिसाब से टीम नहीं बल्कि...', गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया कड़ा संदेश, देखिए Video

IND vs ENG: 'किसी खिलाड़ी के हिसाब से टीम नहीं बल्कि...', गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया कड़ा संदेश, देखिए Video
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारतीय टीम अभी टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाना है.

भारत और इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथे टेस्ट में भिड़ना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने 20 जुलाई को प्रीमियर लीग के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से मुलाकात की. इसमें खिलाड़ियों ने एकदूसरे की जर्सी पहनी यानी भारतीय सितारे मैनेचस्टर यूनाइटेड की जर्सी पहने दिखे और फुटबॉल क्लब के सितारों ने क्रिकेट जर्सी पहनी. इस मुलाकात के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दिया जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए संदेश था. उन्होंने कहा कि टीम को खिलाड़ियों नहीं बल्कि खिलाड़ी को टीम के हिसाब से ढलने की जरूरत होती है.

गंभीर ने मैनचेस्टर क्लब के दौरे और उसके कोच रुबेन एमोरिम से मुलाकात को लेकर बात की. इसी दौरान बताया कि कोचिंग में उनकी क्या फिलोसॉफी है. बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में गंभीर ने कहा, 'मैं यहां 2014 में भी आ चुका हूं. यह बिल्कुल ही अलग अनुभव है क्योंकि खिलाड़ियों से बात हुई. रुबेन से भी बात हुई. यह काफी अच्छा रहा. हम दोनों ने बताया कि टीम को लेकर हमारी क्या विचारधारा है. टीम स्पोर्ट की बुनियाद एक समान है जहां मुझे लगता है कि खिलाड़ी को टीम की जरूरत के हिसाब से ढलना होता है न कि टीम का किसी एक खिलाड़ी के हिसाब से खुद को बदलना. ऐसी ही संस्कृति हम लोग बनाना चाहते हैं.'

क्रिकेटर्स ने खेली फुटबॉल, फुटबॉलर्स ने थामे बैट-बॉल

 

टीम इंडिया और मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खेल में हाथ आजमाया. यूनाइटेड के खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग करते दिखे. इस दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बॉलिंग भी की. वहीं मैनचेस्टर के गोलकीपर टिम हीटन के सामने मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल जैसे सितारों ने गोल करने की कोशिश की.

शुभमन से मैनचेस्टर के कप्तान ने क्या कहा

 

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर के कप्तान ब्रूनो फर्नान्डिस से बात की. उन्होंने इस बारे में बताया, 'उन्होंने कहा कि काफी दबाव रहता है लेकिन जब आप मैदान पर उतरते हैं तो यह नहीं सोचते कि लोगों की आपसे क्या उम्मीद है. आप जिस खेल को पसंद करते हैं उसे एन्जॉय करने के बारे में सोचते हैं.'