IND vs ENG: इंग्लिश पॉप से हनुमान चालीसा तक, लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसे बदला मूड?

IND vs ENG: इंग्लिश पॉप से हनुमान चालीसा तक, लॉर्ड्स टेस्‍ट में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कैसे बदला मूड?
भारतीय प्‍लेयर्स ने जिम में पसीना बहाया

Story Highlights:

लॉर्ड्स में टीम इंडिया को 22 रन से हार मिली थी.

टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हैं.

England vs India series 2025: शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया लॉर्ड्स में हार के बाद मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए जमकर पसीना बहा रही है. लॉर्ड्स में मिली हार से सीरीज में 12 से पिछड़ चुकी टीम इंहिडया के साथ चौथे टेस्‍ट में सीरीज में बराबरी करने का मौका है. इसके लिए बेकेनहम में टीम प्रैकिटस कर रही है. लंदन से बस से एक घंटे का सफर करके खिलाड़ी बेकेनहम पहुंचे हैं. लॉर्ड्स में 22 रन से मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में निराशा छा गई थी, जिससे बाहर निकलने और अगले मुकाबले के लिए खुद को तैयार करने के लिए खिलाड़ी अलग अलग तरीके अपना रहे हैं.

टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टीम इंडिया की नजर मैनचेस्‍टर में सीरीज में बराबरी हासिल करने पर है. मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करे तो यहां पर कुल नौ टेस्‍ट खेले गए हैं, जिसमें एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई. यहां पर इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले नौ टेसट में भारतीय टीम को चार में हार मिली, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे.

इस मैदान पर भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पिछला मैच साल 2014 में खेला था. उस मैच में इंग्‍लैंड ने एक पारी में 367 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा और वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 367 रन भी नहीं बना पाई. भारतीय अीम ने पारी और 54 रन से उस मुकाबले को गंवा दिया था. मौजूदा भारतीय टीम के ज्‍यादातर खिलाड़ी ओल्‍ड ट्रेफर्ड के मैदान पर नहीं खेले हैं.

BCCI की एक साल में होश उड़ाने वाली कमाई, अकेले आईपीएल ने खजाने में बढ़ा दिए 5761 करोड़ रुपये