IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक उड़ाकर रचा इतिहास, इंग्लैंड में उनके जैसा कोई नहीं, दो दिग्गज कप्तानों को पछाड़ा

IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक उड़ाकर रचा इतिहास, इंग्लैंड में उनके जैसा कोई नहीं, दो दिग्गज कप्तानों को पछाड़ा
harmanpreet kaur

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर ने वनडे में सातवां शतक लगाया.

हरमनप्रीत कौर अब इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड रखती हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक उड़ाया. उन्होंने 84 गेंद में 14 चौकों से 102 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए ये रन बनाए और टीम इंडिया को पांच विकेट पर 318 के स्कोर तक पहुंचने में अहम रोल निभाया. उन्होंने हरलीन देओल (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 और चौथे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स (50) के साथ 110 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत ने इस पारी के जरिए कई कमाल किए. एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया जो आज तक महिला क्रिकेट में कोई बल्लेबाज इंग्लैंड में नहीं बना सका. 

हरमनप्रीत ने तीसरी बार इंग्लैंड में वनडे शतक लगाया. विदेशी बल्लेबाज के तौर पर यह कमाल करने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग और भारत की मिताली राज को पीछे छोड़ा. दोनों ने इंग्लैंड में दो-दो वनडे शतक लगा रखे थे. लेनिंग ने 19 और मिताली ने 39 पारियों में यह कमाल किया था. हरमनप्रीत वनडे क्रिकेट में कुल सात शतक लगा चुकी हैं. इनमें से तीन इंग्लैंड और तीन भारत में आए हैं. अंग्रेजों की धरती पर 102 रन की पारी से पहले उन्होंने नाबाद 171 और नाबाद 143 रन की पारियां पिछले दोनों में खेली थी.

हरमनप्रीत ने भारत के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज वनडे शतक बनाया. उन्होंने 82 गेंद में यह कमाल किया. उन्होंने 85 गेंद के अपने और 89 गेंद के जेमिमा के रिकॉर्ड को पीछे धकेला. भारत की ओर से महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक स्मृति मांधना ने लगाया है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ इसी साल 70 गेंद में सैकड़ा ठोक दिया था.

हरमनप्रीत ने जून 2024 के बाद पहला वनडे शतक लगाया. उनके वनडे में अब सात सैकड़े हो गए. इसके जरिए वह भारत की ओर से सर्वाधिक शतक के मामले में मिताली राज के बराबर आ गई. सबसे आगे स्मृति मांधना का रिकॉर्ड है जिन्होंने 11 शतक इस फॉर्मेट में लगा रखे हैं. 102 रन की पारी के जरिए हरमनप्रीत के इंग्लैंड में 1000 से ऊपर वनडे रन हो गए. वह मिताली के पास मुकाम तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय महिला है.