IND VS ENG: इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान हैरी ब्रूक ने आखिरकार ये बता दिया है कि उन्होंने आईपीएल 2025 को बीच में ही क्यों छोड़ दिया था. ब्रूक ने कहा कि, अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्यान देने के लिए मैंने आईपीएल को बीच में छोड़ा था. मैं अपने देश के लिए खेलते हुए काफी ज्यादा एंजॉय कर रहा हूं. ब्रूक ने भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि, आपको कई बार मुश्किल फैसले लेने होते हैं.
बता दें कि ब्रूक आईपीएल 2023 में भी हिस्सा ले चुके हैं. दो साल बाद वो अब लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं और तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं. इससे पता चलता है कि ब्रूक का खेल कितना शानदार हो चुका है. ब्रूक ने ये बात मानी की उन्हें ये सफलता इतनी जल्दी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि, मैं जो खेल रहा हूं, मैं उससे काफी ज्यादा खुश हूं. हम टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा अच्छा कर रहे हैं. मुझे मजा आ रहा है.
बता दें कि ब्रूक ने साल 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था. ऐसे में उन्होंने ये भी बताया कि पहले और अभी वाली इंग्लैंड की टीम में क्या अंतर है. गेंदबाजों के लिए ये मुश्किल है कि वो हर गेंद पर कमाल नहीं दिखा सकते हैं. वहीं अगर विरोधी टीम का गेंदबाज कुछ भी गलती करता है तो हम उसका भरपूर फायदा उठाते हैं. वर्तमान में इंग्लैंड की टीम जितने बाउंड्री लगा रही है उतने बाउंड्री और कोई टीम नहीं ठोक रही है.
ब्रूक ने एजबेस्टन टेस्ट को लेकर कहा कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में भी कमाल दिखाएंगे. बर्मिंघम की पिच थोड़ी फ्लैट है. ऐसे में स्पिनर्स को भी फायदा मिल सकता है.