IND VS ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के 5वें दिन पूरी तरह मेहनत कर रही है. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 4 विकेटों की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम यहां 608 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब हो रही है और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ट्रोल किया जा रहा है. इस टेस्ट में न तो बैजबॉल कुछ काम आ पाया और न ही बेन स्टोक्स ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर पाए. 5वें दिन स्टोक्स क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी उन्हें ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर अपनी जाल में फंसा लिया.
सिर्फ दो मिनट बचे थे. जडेजा को तीन गेंदें फेंकनी थी. उन्होंने तुरंत इसे पूरा किया. विकेटकीपर बैटर पंत ने यहां जडेजा से कहा कि अगर वो तेजी से ओवर करते हैं तो टीम एक ओवर और फेंक सकती है. क्रिकेट के नियम के अनुसार नए ओवर की शुरुआत तब हो सकती है अगर सेशन में एक मिनट से भी कम का समय बाकी हो.
भारत ने इस तरह एक और ओवर अपने पाले में खींच लिया. सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने बेन स्टोक्स को पूरी तरह फंसा लिया. स्टोक्स LBW आउट हुए. उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के हाथों में गया. स्टोक्स ये फैसला सुन पूरी तरह चौंक गए. बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कमाल का प्रदर्शन किया.