IND VS ENG: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने मोहम्मद सिराज को लेकर शुभमन गिल को फटकार लगाई है. 5वें दिन के पहले स्पेल में गिल ने मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी नहीं कराई. शुभमन गिल ने यहां प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप से शुरुआत कराई. पहले पारी में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 70 रन देकर कुल 6 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी के दौरान चौथे दिन उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली को आउट कर दिया था. दूसरी पारी में उन्होंने 29 रन देकर 1 विकेट लिए थे.
बता दें कि आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बैटर्स को पूरी तरह टेस्ट किया. आकाश ने पहले ओली पोप और फिर हैरी ब्रूक को आउट किया.
वहीं पूर्व भारतीय पेसर वरुण एरोन भी उस वक्त चौंक गए जब मोहम्मद सिराज को 5वें दिन गेंद नहीं दी गई. एरोन ने कहा कि, मैं हैरान रह गया. मुझे जो इस दौरान लॉजिक समझ आया वो यही था कि वो सिराज और आकाश दीप को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने लंच तक 6 विकेट गंवा 153 रन बना लिए थे. टीम को अभी भी 455 रन बनाने थे जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट चाहिए हैं. क्रीज पर फिलहाल जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स हैं.