India vs England 2025: भारत और इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट के लिए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आमने सामने है. टॉस इंग्लैंड के पक्ष में रहा और कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग चुनी. भारत ने तीसरे टेस्ट की अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस किया. कृष्णा पिछले दो मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. उन्होंने पिछले दो मैचों में कुल छह विकेट लिए थे. वहीं वर्कलोड को मैनेज करते हुए बुमराह को पिछले टेस्ट में आराम दिया गया था.
गिल ने टॉस को लेकर कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही चाहते थे, कयोंकि पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए कुछ ना कुछ जरूर होता. वहीं इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर