मैच के बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर इंग्लैंड की टीम अंदर तक हिल जाएगी. उनका तो यहां तक कहना है कि भारतीय टीम लंच के बाद जीत हासिल कर लेगी. भारत ने अपनी दूसरी में यशस्वी जायसवाल (0), करुण नायर (14), कप्तान शुभमन गिल (6) और नाइटवॉचमैन आकाश दीप (एक) के विकेट गंवा दिए. इस झटके बावजूद भारतीय ऑलराउंडर सुंदर का कहना है कि भारत में अभी भी एक यादगार जीत हासिल करने की ताकत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुंदर ने कहा कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दमदार बल्लेबाज मौजूद हैं.
उन्होंने कहा-
ड्रेसिंग रूम में मजबूत बल्लेबाज हैं. लॉर्ड्स में टेस्ट जीतना कमाल होगा.
हालांकि भारत के पास अभी भी पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और सुंदर खुद मौजूद हैं. चौथे दिन स्टंप होने तक भारत ने 193 रन के जवाब में चार विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए लिए हैं. जीत के लिए आखिरी दिन 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट की दरकरार है. चार विकेट गंवाने के बावजूद टीम इंडिया का मुकाबले में पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इससे पहले दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में बराबर 387 रन बनाए थे.