England vs India 2025 series: टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 358 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन दूसरे सेशन में टीम इंडिया को 358 रन पर समेट दिया. यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन के अलावा ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक लगाया. एक शॉट खेलते हुए बीते दिन रिटायर्ड हर्ट होने वाले पंत ने दूसरे दिन दर्द में अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया. बेन स्टोक्स ने 24 ओवर में 72 रन पर पांच विकेट लिए.
टीम को मुश्किल में देख पंत ने जिम्मेदारी संभाली और दर्द में क्रीज पर खड़े होकर टीम के लिए रन जोड़े. उन्होंने 37 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई. वह दूसरे दिन अपनी पारी में 17 रन और जोड़ और 113वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को आखिरी झटका लगा. बीते दिन गेंद लगने से पंत के पैर से खून आने लगा था और उन्हें मैदान से सीधे अस्पताल ले जा गया, जहां स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर बताया गया.
स्टोक्स का कमाल
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने साई सुदर्शन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और कंबोज को आउट किया. डेब्यूटंट कंबोज इस पारी में उनके 5वें शिकार बने. यह 8 साल में स्टोक्स का पहला फाइफर है. स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर ने 26.1 ओवर में 73 रन पर तीन विकेट लिए. जबकि क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को एक-एक सफलता मिली.