IND vs ENG : ड्यूक्स बॉल विवाद के बीच जसप्रीत बुमराह ने खोला 'पंजा', इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में 242 रन पीछे टीम इंडिया

IND vs ENG : ड्यूक्स बॉल विवाद के बीच जसप्रीत बुमराह ने खोला 'पंजा', इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में 242 रन पीछे टीम इंडिया
जोफ्रा आर्चर को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने बनाए 387 रन

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट ने जहां टेस्ट क्रिकेट करियर का 37वां शतक ठोका तो गेंद बदलने से होने वाले विवाद पर इंग्लैंड को फायदा मिला. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में 'पंजा'(पांच विकेट हॉल) खोकर ऑनर बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए तो इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही. टीम इंडिया ने दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 145 रन बनाए और वो अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है. अब भारत को पलटवार करना है तो ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी. 

गेंद बदलने से इंग्लैंड को मिला फायदा 


 
271 पर सात विकेट इंग्लैंड के जब गिर चुके थे तो दूसरी नई ड्यूक्स गेंद का शेप सिर्फ 10 ओवर के बाद ही खराब हो गया था. ऐसे में शुभमन गिल ने गेंद बदली तो अंपायर ने उनको काफी पुरानी गेंद दी. जिससे भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के निचले क्रम के विकेट जल्दी नहीं ले सके. इसका फायदा जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने उठाया. स्मिथ ने 56 गेंद में 51 रन की पारी छह चौके से खेली तो कार्स ने 83 गेंद में छह चौके और एक छक्के 56 रन बनाकर चलते बने. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाकर शिकंजा कसा. जबकि भारत के लिए पांच विकेट हॉल जसप्रीत बुमराह ने लिया. 

भारत की शुरुआत रही खराब 


इंग्लैंड को 387 रन पर रोकने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और  चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए जोफ्रा आर्चर ने अपने स्पेल के पहले ओवर की तीसरी गेंद में यशस्वी जायसवाल (13) को चलता करके शानदार आगाज किया. इसके बाद नंबर तीन पार आने वाले करुण नायर ने क्रीज पर कदम जमाने का प्रयास किया लेकिन वह 62 गेंद में चार चौके से 40 रन बनाकर चलते बने जबकि शानदार फॉर्म में चलने वाले शुभमन गिल 44 गेंद में दो चौके से 16 रन बनाकर पवेलियन चले गए. जिससे भारत के 107 रन पर तीन विकेट गर गए थे. इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने फिर दिन के अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया. जिससे भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए थे. उनके लिए केएल राहुल 113 गेंद में पांच चौके से 53 रन तो पंत 33 गेंद में तीन चौके से 19 रन बनाकर नाबाद टिके थे. इंग्लैंड के लिए एक-एक विकेट क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने झटका.