इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन शानदार और ऐतिहासिक शतक जड़ दिया और इस शतक के बाद उन्होंने अनूठा जश्न मनाया. इंग्लैंड की पारी के 146वें ओवर में स्टोक्स ने मोहम्मद सिराज की गेंद को डीप फाइन लेग पर सही समय पर चौका जड़कर शतक पूरा किया. वह दूसरे छोर पर गए और अपना हेलमेट उतारा. इसके बाद उन्होंने आसमान की ओर देखते हुए अपनी तर्जनी और छोटी उंगली से इशारा किया. दरअसल उन्होंने इससे अपने पिता न्यूजीलैंड के रग्बी लीग फुटबॉलर जेरार्ड स्टोक्स को श्रद्धाजंलि दी. जिनका 2020 में निधन हो गया था. उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
स्टोक्स के नाम रिकॉर्ड
इस शतक के साथ स्टोक्स एक ही मैच में टेस्ट शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने पिछली पारी में 72 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो आठ सालों में उनका पहला फाइफर था. उन्होंने इस पारी में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए और सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बन गए.