England vs India Test Series: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच दो जुलाई यानी बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में मुकाबला खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले से पहले बर्मिंघम से बुरी खबर आई है. मैच शुरू होने से ठीक पहले मौसम बिगड़ गया है. जहां पिछले कुछ दिन तक धूप खिली हुई थी, वहीं मैच वाले दिन सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और पिछले चार दिनों का सबसे कम तापमान भी बुधवार को रहने का पूर्वानुमान है. यानी ठंड के साथ बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है.
पहले दिन बारिश का खतरा
बीबीसी के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे) से 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे) के बीच बारिश का पूर्वानुमान है. शाम को 7 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 11:30 बजे) भी बारिश हो सकती है. दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के बाधित हो सकता है.बीते दिन विकेट और विकेट के आसपास के एरिया को कवर किया गया था.
ऐसी परिस्थितियों में टॉस काफी निर्णायक साबित हो सकता है. हवा में शुरुआती मूवमेंट लगभग तय होने के कारण कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगा, ताकि तेज गेंदबाजों फायदा उठा सके. दोनों ही टीमें पहले दिन के विकेटों की कीमत जानती हैं, खास तौर पर ऐसे टेस्ट में, जिसमें बाद में काफी समय बर्बाद हो सकता है.