इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस दौरान सबसे बड़ी खबर यही है कि बेन स्टोक्स टीम से बाहर हैं. बेन स्टोक्स को कंधे की चोट लगी है. इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी बाहर हैं. जोफ्रा आर्चर को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर रखा गया है. वहीं लियाम डॉसन और ब्राइडन कार्स भी बाहर हैं.
बता दें कि स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम की कमान ओली पोप को दी गई है. टीम मैनेजमेंट ने बॉलिंग लाइनअप में ज्यादातर बदलाव किए हैं. जैकब बैथल को लाइनअप में नंबर 6 पर खिलाया जा सकता है. जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी यहां जेमी स्मिथ को दी गई है. बैटिंग ऑर्डर की अगर बात करें तो जैक क्रॉली, बेन डकेट ओपनिंग करेंगे. जबकि नंबर 3 पर ओली पोप और 4 पर जो रूट आएंगे.
हैरी ब्रूक नंबर 5 पर ही रहेंगे. जबकि क्रिस वोक्स को ऑलराउंडर की जिम्मेदारी दी गई है. नई गेंदबाजी अटैक में गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन और जोश टंग को जिम्मेदारी मिली है.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 की लीड पर है. लेकिन सीरीज दांव पर है और ऐसे में स्टोक्स और आर्चर का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. हालांकि ड्रॉ और हैंडशेक विवाद के बाद माना जा रहा था कि स्टोक्स किसी भी हाल में बाहर नहीं होंगे. लेकिन अब जब वो बाहर हो गए हैं तो टीम इंडिया को कहीं न कहीं राहत की सांस मिली है. भारतीय टीम को इस मैच में पूरी ताकत लगानी होगी. भारत पहले ही सीरीज जीत का मौका गंवा चुका है. अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी.