IND vs ENG: भारत को मिला 193 रन का लक्ष्य, सुंदर की फिरकी के आगे इंग्लैंड का सरेंडर, शुभमन गिल की टीम इंडिया को रचना होगा इतिहास

IND vs ENG: भारत को मिला 193 रन का लक्ष्य, सुंदर की फिरकी के आगे इंग्लैंड का सरेंडर, शुभमन गिल की टीम इंडिया को रचना होगा इतिहास
वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को 192 रन पर ऑलआउट कर दिया

वाशिंगटन सुंदर ने कमाल कर दिया और 4 विकेट लिए

भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 192 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे और इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 387 ही बनाए. ऐसे में इंग्लैंड की टीम पर दूसरी पारी में भारत को बड़ा लक्ष्य देने का दबाव था. टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर खेल रही थी क्योंकि भारतीय गेंदबाज पूरी तरह अंग्रेजों पर हावी थे. इसका नतीजा ये रहा कि, वाशिंगटन सुंदर के 4, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के 2 विकेटों की बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम 192 रन पर ढेर हो गई. भारत को अब चौथे दिन के अंतिम घंटों और 5वां दिन पूरा खेलकर 193 रन के लक्ष्य का पीछा करना है.

बैकफुट पर दिखे अंग्रेज बल्लेबाज

इंग्लैंड की दूसरी पारी की बात करें तो जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की. क्रॉली को बार बार जीवनदान मिल रहा था. लेकिन बेन डकेट जब तक क्रीज भांपते तब तक मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिला दिया. डकेट 12 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड को दूसरा झटका ओली पोप के रूप में लगा और ये विकेट भी सिराज ने ही लिया. सिराज गेंद से आग उगल रहे थे. 

जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टीम ने 50 रन बना लिए थे लेकिन तभी कप्तान गिल नीतीश रेड्डी को अटैक पर लाए और उन्होंने 22 रन पर क्रॉली को चलता किया. इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. अब क्रीज पर रूट का साथ देने हैरी ब्रूक आए. ब्रूक 23 रन पर थे लेकिन आकाश दीप ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. 

अब बारी थी कप्तान बने स्टोक्स की. इस बैटर ने रूट के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 154 रन तक पहुंचाया. लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने रूट को 40 रन पर आउट कर इंग्लैंड को बुरी तरह पस्त कर दिया. अब सिर्फ बेन स्टोक्स से उम्मीद थी लेकिन 181 के स्कोर पर सुंदर ने उन्हें भी क्लीन बोल्ड कर दिया. सुंदर को खेल पाना किसी के लिए भी मुश्किल हो रहा था. अंत में इस गेंदबाज ने शोएब बशीर को आउट कर पूरी टीम को 192 रन पर पवेलियन भेज दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कुल 7 बल्लेबाजों को बोल्ड किया. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में कुल 12 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया जो टीम इंडिया के लिए किसी टेस्ट में सबसे ज्यादा है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए. वहीं बुमराह ने 2 और सिराज ने 2 विकेट लिए. नीतीश ने 1 और आकाश दीप ने 1 विकेट लिए.