5वें दिन गेंद से जोफ्रा आर्चर का बवाल, पहले उखाड़ा डंडा फिर एक हाथ से लिया ऐसा कैच, भारतीय बल्लेबाज के उड़े होश, VIDEO

5वें दिन गेंद से जोफ्रा आर्चर का बवाल, पहले उखाड़ा डंडा फिर एक हाथ से लिया ऐसा कैच, भारतीय बल्लेबाज के उड़े होश, VIDEO
वाशिंगटन सुंदर का एक हाथ से कैच लेते जोफ्रा आर्चर

Story Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने पांचवें दिन कमाल कर दिया

आर्चर ने पंत और सुंदर का विकेट लिया

IND VS ENG: लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहले भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक शानदार इन-स्विंगर गेंद पर आउट किया, जो ऑफ-स्टंप को उखाड़ ले गई. इसके कुछ ही गेंदों बाद, उन्होंने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एक बेहतरीन कैच-एंड-बोल्ड आउट कर सबको हैरान कर दिया.

आर्चर का पंत पर गुस्सा

पंत का विकेट भी कम शानदार नहीं था. पंत ने आर्चर की गेंद पर पांव निकालकर एक हाथ से चौका जड़ा था. जवाब में आर्चर ने क्रीज से बाहर जाकर गेंद फेंकी, जो अंदर आई और फिर बाहर जाकर ऑफ-स्टंप के ऊपरी हिस्से को छू गई. आर्चर ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के बाद जोश भरा रवैया दिखाया और अपनी गुस्से को सही लाइन-लेंथ में बदल दिया. यह उनका 2021 के बाद पहला टेस्ट होने के कारण और भी खास रहा.

पहली पारी में आर्चर ने 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, लेकिन तब उनकी गेंदें ज्यादा सटीक नहीं थीं और केवल एक विकेट मिला था. सोमवार को उन्होंने क्रीज से बाहर जाकर स्टंप्स को निशाना बनाने की रणनीति अपनाई, जो लॉर्ड्स की पिच पर बहुत कारगर रही. 

दूसरे छोर से बेन स्टोक्स ने भी यही रणनीति अपनाकर केएल राहुल और आकाश दीप को (चौथे दिन) आउट किया. इसके बाद भारत का स्कोर 82/7 था, और रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ही आखिरी अहम बल्लेबाज बचे थे.