England vs India series 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि वह इस बात से अच्छे से वाकिफ थे कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जैक क्रॉली क्या करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ओपनर होने के नाते वह इस बात को समझते हैं कि ऐसा क्यों किया गया.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फेंस में राहुल ने इस लड़ाई के बारे में पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा-
आखिर में जो हुआ, वह अब खेल का एक हिस्सा है. मैं एक ओपनर के नजरिए से समझता हूं. मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था और हर कोई ठीक-ठीक जानता है कि क्या हो रहा था, लेकिन एक ओपनर पूरी तरह समझ जाएगा कि आखिरी पांच मिनट में क्या हुआ.
क्रॉली ने ओवर की 5वीं गेंद पर समय बर्बाद करने के लिए अलग पैंतरा आजमाया. जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके हाथ पर लगी और उन्होंने तुरंत फिजियो बुलाया. जबकि ऐसा नजर आ रहा था कि गेंद ज्यादा तेज नहीं लगी है. समय बर्बाद करने के उनके पैंतरे को देखकर भारतीय प्लेयर्स को गुस्सा आ गया. गिल का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया था. राहुल ने जब पूछा गया कि क्या उन्होंने गिल को इससे पहले भी गुस्से में देखा तो उन्होंने कहा-
मैंने उन्हें इतने जोश में देखा है, लेकिन जाहिर है कि हम दो ओवर फेंकना चाहते थे. छह मिनट बचे थे. इसमें कोई शक नहीं कि कोई भी टीम छह मिनट पहले दो ओवर फेंकेगी, लेकिन आखिर में थोड़ा नाटकीय अंदाज जरूर होता है और हम सभी किसी ना किसी तरह उत्साहित थे. हम जानते हैं कि जब आप पूरे दिन मैदान में रहते हों तो किसी बल्लेबाज के लिए दो ओवर खेलने आना कितना मुश्किल होता है.
तीसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली और बेन डकेट चौथे दिन इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे.