इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी पकड़ बना ली है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है. ओल्ड ट्रैफर्ड की सतह पर मुश्किल में पड़ने के बाद चौथे टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरने वाली मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि शनिवार बारिश की आशंका है.
ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स के अर्धशतकों के बाद अब शुभमन गिल की टीम इंडिया के पास शुक्रवार को मैदान पर बहुत कम विकल्प बचे थे. हालांकि चौथे दिन बारिश उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकती है, क्योंकि दिन भर धूप खिलने के बाद आसमान बादलों से ढका रहने की आशंका है.
60 फीसदी बारिश
ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार मैनचेस्टर में सुबह और दोपहर तक बारिश की आशंका है और दोपहर के समय बारिश की आशंका ज्यादा है. यानी पहला सेशन बारिश से प्रभावित रह सकता है. भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक 50 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि साढ़े पांच बजे के कारण 60 फीसदी पूर्वानुमान है.
मुकाबले की बात करें तो भारत का कोई भी तेज गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों को झटका नहीं दे पाया. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को दो दो सफलता मिली, जबकि जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज को एक एक सफलता मिली. भारत की पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत तीनों ने फिफ्टी लगाई. केएल राहुल महज चार रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 41 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल महज 12 रन ही बना पाए.